मुरादाबाद, मई 26 -- मुरादाबाद। सोमवार को वट अमावस्या मनाई गई। महिलाओं ने सुबह से ही व्रत रखकर पूजा अर्चना की। उन्होंने मिट्टी के शिव-पार्वती, सत्यवान, सावित्री की प्रतिमाएं बनाईं और बरगद के पेड़ के नीचे पूजा अर्चना कर पति की दीर्घायु की कामना की। बायना मंसा और सास अथवा ननद को देकर उनका आशीर्वाद लिया। इस बार अमावस्या दो दिन मनाई जा रही। सोमवार को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट से आई और मंगलवार की सुबह 8बजकर 31 मिनट तक रहेगी। मगर सोमवार को सोमवती अमावस्या भी लगने के साथ व्रत भरणी को कृतिका नक्षत्र और शोभना योग होने और सोमवार को ही सौभागदायक सोमवती अमावस्या का भी संयोग रहने के साथ अधिकांश समय अमावस्या होने के कारण अधिकांश महिलाओं ने आज ही वट अमावस्या का व्रत रखा और पूजन किया। उन्होंने तड़के से ही स्नान आदि कर तैयारियों शुरू कर दीं। मिट्टी की सत्यवान ...