बस्ती, अगस्त 5 -- बस्ती। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के भिऊरा गांव में लगभग वर्षों पुराने बरगद के पेड़ की बड़ी डाल अमटकर गिरने से एक पशु की मौत हो गई। डाल की जद में आने से दो मंजिला मकान क्षतिग्रस्त भी हो गया। वहीं पूजा कर रही 16 वर्षीय छाया बाल-बाल बच गई। मिली जानकारी के अनुसार वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के भिऊरा गांव में दो सौ वर्ष पुराने बरगद के पेड़ की एक बड़ी डाल मंगलवार की सुबह गिर गया। बड़ी और मोटी डाल गिरने से भिउरा गांव निवासी रंगबिहारी का बछड़ा इसकी चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। डाल की जद में रंगबिहारी के दो मंजिल मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं पेड़ के नीचे पूजा कर रही छाया बाल-बाल बच गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने राजस्व टीम को दिया। सूचना मिलते ही राजस्व की टीम ने पहुंचकर जांच-पड़ताल की और इस पुराने पेड़ को काटने के लिए ग्राम प्र...