हाजीपुर, जुलाई 2 -- राजापाकर। संवाद सूत्र राजापाकर प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर बलभद्र उर्फ गौसपुर बरियारपुर पंचायत के वार्ड नंबर 04 गौसपुर में पुराने बरगद की विशाल डाली टूट कर गिरी, टला बड़ा हादसा। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर रोज रुक-रुक कर हो रही बारिश की वजह से सड़क किनारे खड़े पुराने बरगद के पेड़ की एक डाली जड़ से उखाड़ कर गिर गई। गनीमत की बात है कि पेड़ के आसपास लोग अपनी मवेशियों को बांधकर रखते थे। लेकिन घटना के समय बारिश की वजह से एक मवेशी नहीं थी और ना ही कोई राजगीर गुजर रहा था। नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती। ग्रामीणों ने बताया कि अभी और सूखी हुई पुरानी डाली पेड़ में लगी हुई है। अगर उसे भी नहीं हटाया गया तो हादसा कभी भी हो सकता है। राजापाकर-01-बुधवार को बरगद के विशाल पेड़ की डाली टूट कर सड़क किनारे गिरी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...