घाटशिला, मई 29 -- जादूगोड़ा । मुसाबनी प्रखंड अंतर्गत मुर्गाघुटु पंचायत के चासनाला स्थित एक्सेल इंडिया कंपनी के बगल मे जियाडा की जमीन पर बनी सड़क इन दिनों सफ़ेद हाथी साबित हो रहा है । लगभग 4 करोड़ 50 हजार की लागत से बनी सड़क और गार्डवाल पर एक विशाल काय बरगद का पेड़ गिरा हुआ है। जिस कारण सड़क एवं गार्डवाल क्षतिग्रस्त हो गया है। जिस कारण सड़क पर आवागमन बंद है ।लगभग तीन महीने से ज्यादा हो रहा है मगर अब तक इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। इसका निर्माण कार्य मेसर्स संजय कुमार सिंह के द्वारा किया गया है जो की धनबाद के रहने वाले है। ग्रामीणों ने बताया की वे इसी रास्ते से प्रतिदिन नदी पर नहाने एवं कपड़े धोने जाते है मगर अब उन्हे एक किलोमीटर घुम के जाना पड़ता है।महिलाओ को ज्यादा परेशानी हो रही है!कई बार पेड़ हटाने को लेकर इसकी सूचना ठेकेदार को दिया गया है मगर...