देवरिया, जून 23 -- देवरिया, हिटी। मानवीय ऊर्जा को बढ़ाने के लिए बनाए गए बरगद अमृत संगठन की दो दिवसीय कार्यशाला शनिवार और रविवार को संपन्न हुई। इस कार्यशाला में करीब 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। नौवीं कार्यशाला में नारी शक्ति की संख्या पुरुषों के मुकाबले ज्यादा दिखाई दी। इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यशाला के पहले दिन की शुरुआत हुई जिसमें सभी प्रतिभागियों योग किया और अपने गांव में योग के प्रचार प्रसार का संकल्प लिया। सांसद शंशाक मणि ने कार्यशाला में आए प्रतिभागियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि बरगद अमृत संगठन क्षेत्र की मानवीय ऊर्जा के साथ अपने उद्देश्यों में आगे बढ़ रहा है। दो दिवसीय कार्यशाला कई प्रतिभागियों ने अर्थ (सांस्कृतिक), अर्थ (आर्थिक), अर्थ (प्राकृतिक) के माध्यम से मानवीय ऊर्जा को बढ़ाने का संकल्प लिया। डायरेक्टर मु...