देवरिया, सितम्बर 7 -- देवरिया, निज संवाददाता। बरगद अमृत संगठन की शनिवार को चयनित सेनानियों के लिए अमृत प्रारंभ प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की। इसमें दो सौ मंगल अमृत सेनानी और सौ लक्ष्मी अमृत सेनानियों ने हिस्सा लिया। इससे पहले संगठन ने 12 दो दिवसीय कार्यशालाओं के माध्यम से देवरिया-कुशीनगर के लगभग 3500 प्रतिभागियों को चयन प्रक्रिया में शामिल किया, जिसमें से 800 सेनानियों का चयन कर प्रशिक्षित किया गया। इस अमृत प्रारंभ कार्यशाला में क्षेत्र में आर्थिक विकास पर चर्चा हुई। जैसे नकदी फसलें, सांस्कृतिक विकास और प्रकृति के संरक्षण को लेकर प्रेरित किया गया। बरगद अमृत संगठन के संस्थापक व सांसद शशांक मणि ने चयनित सेनानियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सामाजिक संगठन युवाओं, महिलाओं, किसानों, गरीबों, व्यापारियों और उद्यमियों को उनकी क्षमताओं के साथ उन...