शाहजहांपुर, अगस्त 1 -- खुटार, संवाददाता। क्षेत्र में लगातार बाघ की चहल-कदमी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला बरगदिया गांव का है, जहां बीती रात बाघ ने एक घर के बाहर बंधे बकरे को निवाला बना लिया। ग्रामीणों के शोर-शराबे और टॉर्च की रोशनी के बावजूद बाघ गांव की सीमा में डटा रहा। बरगदिया निवासी दीपक ने बताया कि बारिश के दौरान जैसे ही वह घर के बाहर थे, बाघ मकान के किनारे टहलता नजर आया। हल्ला मचाने पर वह भागा, लेकिन कुछ देर बाद गुड्डू शुक्ला के घर के पास फिर पहुंच गया। ग्रामीणों ने दोबारा टॉर्च की रोशनी डालकर भगाया, पर बाघ थोड़ी देर बाद रामाधार के घर के बाहर पहुंचा और वहां बंधे बकरे को मार ले गया। सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने मौके से बाघ के पगचिन्ह ट्रेस किए लेकिन उसे पकड़ने या खदेड़ने के बजाय सिर्फ ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह द...