प्रयागराज, जनवरी 27 -- चित्रकूट के बरगढ़ में 14 वर्षीय आयुष केसरवानी के अपहरण के बाद की गई निर्मम हत्या की हृदयविदारक घटना के बाद उत्तर प्रदेश केसरवानी वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष तीर्थराज गुप्ता के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचा। बरगढ़ में शोकाकुल परिजनों से भेंटकर अपनी संवेदनाएं प्रकट कीं। प्रतिनिधिमंडल ने दिवंगत आयुष को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार को ढांढस बंधाया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने हत्यारोपियों को फांसी देने की मांग की। श्रद्धांजलि सभा में प्रदेश कोषाध्यक्ष रमेश चंद केसरवानी, प्रदेश प्रबंधन श्रीकांत केसरवानी, अभिलाष केसरवानी, सोमिल केसरवानी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...