गोड्डा, सितम्बर 29 -- पोडै़याहाट। रविवार को आदिवासी समाज की ओर से किए गए आह्वान पर थाना क्षेत्र के बरग्छा हरियारी स्थित जाहेरथान मे दिसोम बैसी महाबैठक का आयोजन हुआ। आदिवासी समाज के इस महाबैठक का नेतृत्व समाजसेवी राजेश हांस्दा ने किया। बैठक सुबह 11:00 बजे से शुरू हुई। महाबैसी में झारखंड,बिहार,बंगाल से आदिवासी समाज के लोग पहुंचे। जाहेरथान की बैठक मे हजारों हजार आदिवासी समाज के महिला, पुरुष, बुजुर्ग एवं मांझी,जोगमांझी,गोडेंत ने भाग लिया। महापंचायत ने जाहेरथान को बचाने के लिए कमेटी का गठन किया और निर्णय लिया गया कि आदिवासी समाज के पूजनीय स्थल जाहेरथान मे लगा हुआ तीनों साल की पेंड को इस स्थल से नही हटाने दिया जायेगा। इसके बावजूद कंपनी के मिली भगत से कार्यपालिका आदिवासी समाज के धार्मिक स्थल को हटाने की ओर काम करती है, तो हमारे पूर्वजों की अस्मि...