गोड्डा, सितम्बर 28 -- गोड्डा, पोड़ैयाहाट। पोड़ैयाहाट के बरगच्छा हरियारी गांव में फोरलेन सड़क निर्माण के लिए जाहेर थान के पास वृक्ष हटाने का विरोध तेज हो गया है। समाज के लोगों का जुटान होना शुरू हो गया है। संभावित विधि-व्यवस्था संकट को देखते हुए अनुमंडल दंडाधिकारी बैद्यनाथ उरांव ने बीएनएसएस 2024 की धारा 163 (पूर्व धारा 144) के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। इस क्षेत्र में मजमा, हथियार, ध्वनि यंत्र और अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाई गई है। इधर आदिवासी समाज द्वारा दिशोम बैसी की बड़ी बैठक बुलाई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...