पीलीभीत, अक्टूबर 12 -- युवाओं के तकनीकी सशक्तीकरण के लिये स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत जेएमबी इंस्टीट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज एण्ड हायर एजूकेशन देवीपुरा में टैबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को टेबलेट प्रदान किये गए। मुख्य अतिथि बरखेड़ा के विधायक जयद्रथ उर्फ स्वामी प्रवक्तानन्द, प्रबन्ध निदेशक अंचल गुप्ता और चीफ प्राक्टर एनएम सक्सेना ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि ने 99 स्नातक / परास्नातक एवं डी फार्मा के विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किये। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को आधुनिक समय से जोड़ने और स्वाबलम्वी बनाने से लेकर टैबलेट/स्मार्टफोन वितरण की योजना का संचालन कर रही है। अगर छात्र-छात्राऐं अपने जीवन में सदुपयोग करते है, तो यह स...