पीलीभीत, नवम्बर 24 -- बरखेड़ा। नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भॊजपाल के प्रयास से बरखेड़ा और गजरौला के बीच रोडवेज बस का संचालन शुरू हो गया है। रोडवेज,बरखेड़ा से चलकर दौलतपुर, नगरा चौराहा, सुहास होते हुए गजरौला पहुंचेगी। वहाँ से पीलीभीत के लिए रवाना होगी। शनिवार को चेयरमेन ने अपने निजी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। नगर के अलावा क्षेत्र के लोगों ने चेयरमैन की सराहना की। बरखेड़ा से सुबह 10:30 बजे चलकर पीलीभीत दोपहर 12:30 बजे पहुंचेगी। जिसमें किराए की भी विशेष छूट है। रोडवेज बस की परिचालक राखी सागर ने बताया कि दौलतपुर पट्टी तक का किराया मात्र 12, नगरा चौराहा का 17, सुहास का 21 और गजरौला का 25 रूपये है। बस के संचालन से लोगों को काफ़ी राहत मिलेगी। परिवहन विभाग से शाखा प्रबंधक इंद्रजीत, प्रचार मंत्री अखिलेश शर्मा, सभासद राजेश सक्स...