पीलीभीत, जून 16 -- पूरनपुर/ कलीनगर, हिटी। घर से पौटाकलां जाने की बात कहकर निकले युवक ने गांव डगा के पास हरदोई ब्रांच नहर में छलांग लगा दी। परिजनों को जब युवक के मित्रों ने सूचना दी तो खोजबीन शुरु कर दी। नहर किनारे युवक की बाइक और चप्पलों को बरामद किया गया। एसएसबी ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश शुरु कर दी। शाम तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका था। इधर सूचना पर युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है। थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव नकटा मुरादाबाद के रहने वाले कांता प्रसाद का पुत्र ओमप्रकाश 25 शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे पौटा जाने की बात कहकर घर से निकला था। इस बीच युवक ने अपने मित्रों से भी फोन पर बात की थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। शनिवार की शाम को परिजनों को सूचना मिली कि युवक ने डगा गांव के पास हरदोई ब्रांच...