पीलीभीत, मई 17 -- चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में नव निर्वाचित छात्र संसद के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बरखेड़ा के विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद और प्रधानाचार्य सुभाष कुमार ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। उप प्रधानाचार्य विनोद श्रीवास्तव ने अतिथियों का परिचय कराया। छात्र संसद प्रमुख योगेश्वर दत्त मिश्र ने छात्र संसद की आवश्यकता पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री पद पर ज्येष्ठ प्रकाश शुक्ला, उप प्रधानमंत्री-अंशपाल, सेनापति पद पर अरुण कुमार शर्मा, उप सेनापति सत्यवीर वर्मा, संसदीय कार्यमंत्री पद पर बिल्लू नियुक्त किए गए। सभी को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर मीडिया प्रमुख तनु अग्निहोत्री, सहायक मनु कृष्ण, विनोद दीक्षित, निर्मल शर्मा, प्रशांत कुमार,...