पीलीभीत, सितम्बर 15 -- पीलीभीत। बरखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जयद्रथ उर्फ प्रवक्तानंद ने लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्र में राजकीय महाविद्यालय खोले जाने की मांग की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री को प्रस्ताव सौंपा गया है। जनपद मुख्यालय पर उपाधि महाविद्यालय, रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय, स्प्रिंगडेल कालेज, पुष्प इंस्टीट्यूट, जेएमबी इंस्टीट्यूट, हाफिज रहमत खां महाविद्यालय आदि संचालित हो रहे हैं, जहां पर स्नातक और परास्नातक कक्षाएं चल रही हैं। पीलीभीत से बरखेड़ा की दूरी 15 किलोमीटर की पड़ती है। यहां पर इंटरमीडिएट तक की शिक्षा प्राप्त करने के बाद बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर का रुख करना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी दिक्कत होती है। गरीब तबके के बच्चे बाहर जाने में असमर्थ रहते हैं। बरखेड़ा के विधायक जयद्रथ उर्फ प्रव...