पीलीभीत, फरवरी 22 -- दो दिन पूर्व एसडीएम नागेंद्र पांडेय द्वारा खनन की पकड़ी गई ट्राली और जेसीबी पर अब तक खनन अधिकारी ने जुर्माना नहीं लगाया। इस बीच मिली एक और सूचना पर एसडीएम ने जेसीबी और ट्रैक्टर ट्राली को थाने के सुपुर्द कर दिया है। इस मामले में एक्शन के लिए खनन की नोडल एडीएम को रिपोर्ट भेज दी गई है। भैंसहा ग्वालपुर में दो दिन पूर्व एसडीएम नागेंद्र पांडेय ने जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ा था। इसे थाने में दाखिल कराते हुए जुर्माना प्रस्तावित कर दिया था। पर इस पर अब तक जुर्माना नहीं लगने से सवाल उठ रहे हैं। वहीं एक और दूसरे मामले में बरखेड़ा में एसडीएम को मिली सूचना के बाद भेजे गए नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार ने जेसीबी और एक टैक्टर ट्राली मय खनन के पकड़ ली। इसे भी थाने के सुपुर्द किया गया है। पर अब तक जुर्माना की कार्यवाही नहीं हो...