पीलीभीत, जुलाई 11 -- बरखेड़ा, संवाददाता अबकी बार खबर नगर पंचायत बरखेड़ा से है। दो करोड़ की लागत से पांच निर्माण फर्म के द्वारा बनाए जा रहे नाले की दीवार का एक हिस्सा निर्माण के आठवें दिन ढह गई। बरसात में किए जा रहे निर्माण कार्य की गुणवक्ता पर सवाल उठे हैं। मामले में जांच के निर्देश जेई को दिए गए हैं और रिपोर्ट तलब की गई है। पीलीभीत-बीसलपुर हाइवे चौड़ीकरण के बाद नगर पंचायत बरखेड़ा में पानी निकास अवरुद्ध हो गया था। इससे कस्बे में जलभराव की समस्या सामने आने लगी। पिछले दिनों नगर पंचायत की ओर से हाईवे के एक साइड में नाला निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। करीब 1.7 किलोमीटर लंबे नाला निर्माण की टेंडर प्रक्रिया के बाद तीन माह पहले नाले की खोदाई शुरू हुई तो हाईवे के अफसरों ने सड़क से दूरी कम बताते हुए आपत्ति लगाते हुए काम रुकवा दिया था। कई माह का...