रामपुर, अगस्त 8 -- 10 जुलाई की तड़के बरखेड़ा गांव में बाहरी छोर पर बने महेंद्र, अनिल और मनोज तीन भाइयों के संयुक्त परिवार वाले मकान में कथित तौर पर बीस लाख रुपए की डकैती को अंजाम दिया था। इसका खुलासा पुलिस ने पिछले दिनों कर दिया था। आठ बदमाशों के नाम सामने आए थे। इनमें सात बदमाश दिन में एक ही फैक्ट्री में सिलाई का काम करते थे और रात को वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने 23 जुलाई को चार आरोपी मुरादाबाद के थाना बिलारी के गांव अहलादपुर निवासी 22 वर्षीय शिवांग उर्फ नन्हें पुत्र जगतपाल शर्मा, शाहबाद के मित्तरपुर गांव निवासी 28 वर्षीय वारिश पुत्र ताहिर पठान, 21 वर्षीय अनस पुत्र तसलीम पठान और थाना सैफनी के बड़ागांव के 30 वर्षीय परवेज पुत्र सब्बन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि बड़ागांव निवासी मास्टरमाइंड उस्मान, रवाना का शाहरुख, बड़ागांव का ...