पीलीभीत, सितम्बर 12 -- पीलीभीत। बजाज हिन्दुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल बरखेड़ा क्षेत्र में अगस्त और सितंबर में हुई अत्यधिक वर्षा और देवहा, शारदा, अमेड़ी, खन्नौत एवं माला नदी में बाढ़ आने के कारण गन्ने की फसल 116 गांवों में करीब 3700 हेक्टेयर में अत्यधिक जलभराव हो गया। जलभराव होने के कारण गन्ने की फसल में भारी नुकसान होने की संभावना है। नदी के किनारे वाले गांवों में बाढ़ में गन्ने के खेतों का कटान हुआ। कुछ खेत ताे नदी में ही समा गए और जिन खेतों में पानी अभी भी भरा हुआ है। उन खेतों में सिल्ट जम गई है, जिससे गन्ने की पत्तियों का रंग पीला एवं सूखने जैसा हालात बन गए हैं, जिससे आगामी पेराई सत्र में करीब पांच से छह लाख क्विंटल गन्ना कम उत्पादन होने का अनुमान है, जिससे मिल को भारी आर्थिक हानि का सामना करना होगा। खेतों में गन्ना गिर जाने और गन्ने ...