जहानाबाद, मई 10 -- घोसी, निज संवाददाता। ओकरी ओपी के बरक्षी बीगहा गांव में बारातियों के साथ हुए मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह सिलसिले में थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पीड़ित के बयान के आधार पर प्राथमिक की दर्ज करते हुए पांच लोगों को नामजद अभयुक्त बनाया है। उन्होंने बताया कि काकू थाना क्षेत्र के देवरथ बीघा गांव से बार्शी बीघा गांव में बारात आई थी इसी दौरान गाड़ी का गेट खोलने को लेकर कुछ लोगों ने रंजन कुमार नामक युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। काको थाना क्षेत्र के दमोह गांव का निवासी है जो अपने रिश्तेदार देवव्रथ बिगहा आया था। जहां से वह बारात में शामिल होने बरछी बीघा गांव पहुंचा था। तत्काल पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...