हजारीबाग, नवम्बर 29 -- इचाक प्रतिनिधि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित सेवा सप्ताह के अंतिम चरण में बरका खुर्द,कुरहा और कारी माटी पंचायत सचिवालय परिसर में इस वर्ष का अंतिम शिविर आयोजित हुई। इसके साथ ही सेवा सप्ताह शिविर का समापन हो गया । शिविर का उद्घाटन मुखिया सीता देवी ,संगीता देवी, किरण देवी, बीडीओ संतोष कुमार सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता के अलावा अन्य जनप्रतिनिधियों ने किया। दिन भर चले शिविर के दौरान कुरहा में 399 आवेदन पड़े, जिसमें 352 का निष्पादन किया गया। शेष पेंडिंग रखा गया। कारीमाटी में 467 आवेदन आए, जिसमें 466 का निष्पादन हुआ,जबकि एक पेंडिंग रखा गया। वहीं बरका खुर्द में सबसे अधिक 1086 आवेदन पड़े,जिसमें 715 का ऑनलाइन किया गया। वहीं सबसे कम 192 आवेदन का निष्पादन ऑन द स्पॉट हुआ। वहीं सबसे अधिक 371 आवेदन पेंडिंग रखा गया। बीडीओ सं...