रामगढ़, सितम्बर 7 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। रेलवे प्रबंधन ने फुटबॉल मैदान से बजरंगबली मंदिर तक के बीच रेल भूमि पर बने अवैध दुकान, मकान, खटाल 72 घंटे में खाली करने का नोटिस चिपकाया है। इससे बाजार में हड़कंप मच गया, जिसका दुकानदारों ने ने विराध किया। सभी दुकानदारों का कहना है कि वे सब विगत 40 वर्षों से अपना दुकान लगाकर भरण पोषण कर रहे हैं, परंतु रेलवे ने आवश्यकता से ज्यादा लोगों को नोटिस दी गई। जिसमें वह 72 घंटे के अंदर दुकान खाली करने का निर्देश दिया गया दुकानदारों का कहना है कि बरकाकाना के लगभग 4 किलोमीटर रेलवे की भूमि है। दुकानदारों का कहना है कि स्टेशन परिसर के बाहर दुकान बनाकर आवंटित किया जाए। जिससे यात्रियों को सुविधा और स्थानीय लोगों को रोजी रोटी की जुगाड़ मिल सके। कांग्रेस पार्टी जिला अध्यक्ष मुन्ना पासवान ने दुकानदार संघ का नेतृत्व...