रामगढ़, जुलाई 1 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। बरकाकाना। बरकाकाना ओपी पुलिस बुजुर्ग महिला भटक कर रविवार को हेहल बस्ती आ गई थी। उक्त महिला को परेशान देख कर वार्ड पार्षद प्रदीप शर्मा एवं ग्रामीणों ने बुजुर्ग महिला से पूछताछ किया तो महिला ने अपना नाम सावित्री देवी 65 वर्षीय पति स्वर्गीय राम लखन यादव घर महादेव बीघा ,पुत्र संजय यादव व विजय यादव बताई। स्थानीय लोगों ने बरकाकाना ओपी प्रभारी को इसकी सूचना दी। ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छानबीन में जुट गए। और अंत में महिला के परिजनों से संपर्क कर लापता महिला को बरकाकाना ओपी पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए भटकी हुई महिला को उनके परिजनों को सौंपा। इस अभियान में ओपी पुलिस पदाधिकारी परीक्षित महतो,जवान प्रदीप तिग्गा एवं चालक प्रकाश स्वाई की कडी मेहनत रंग लाई।

हिंदी हिन्दुस्तान ...