रामगढ़, अगस्त 4 -- बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। सारी दुनिया का बोझ उठाने वाले कुली अपने परिवार का बोझ उठाने में असमर्थ हो रहे हैं। बरकाकाना रेलवे स्टेशन के 10 कुलियों की स्थिति आज की तारीख में चिंताजनक है। इनका रोजगार महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव नहीं होने ने छीन लिया है। बाकी चक्के लगे ट्राली बैग यात्री खुद ही खींचकर प्लेटफार्म तक पहुंच जाते हैं। फलस्वरूप कोई कुलियों को नहीं पूछता। स्टेशन पर ट्रेनों के रुकने के पहले ही दौड़ लगाकर यात्रियों का समान उठाने की आपाधापी करने वालों कुलियों की जिंदगी अब ठहर सा गई है। बरकाकाना जंक्शन से गुजरनेवाली रांची-नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस को पहले ही रुट बदल दिया गया। इसके बाद तीन जोड़ी 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस, 19608 मदार-कोलकाता, 19413 अहमदाबाद-कोलकाता, 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस, 13025...