धनबाद, जुलाई 24 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। समय पर ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे ने अहम फैसला लिया। बरकाकाना स्टेशन की जगह रांची रोड स्टेशन पर तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव किया गया है। बताया गया कि बरकाकाना स्टेशन पर रिवर्सल में लगने वाले अतिरिक्त समय की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे गाड़ियों के संचालन में समय की बचत होगी। साथ ही ट्रेनों के बरकाकाना स्टेशन पर न रुकने के कारण मेल एक्सप्रेस, पैसेंजर एवं मालगाड़ियों के लिए प्लेटफॉर्म की उपलब्धता बढ़ेगी, जिससे रेल परिचालन और अधिक सुगम और समयबद्ध हो सकेगा। साथ ही रांची रोड स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव से रामगढ़ के यात्रियों को सहूलियत होगी। इन ट्रेनों का होगा ठहराव : कोलकाता-मदार एक्सप्रेस 31 जुलाई से रांची रोड स्टेशन पर 20.00 बजे पहुंचेगी और 20.05 बजे खुलेगी। वापसी में मदार-कोलकाता एक्सप्रेस रांची रोड...