हजारीबाग, अप्रैल 17 -- इचाक प्रतिनिधि कुटुमसुकरी निवासी मंगल रविदास के पुत्र शंकर की अपराधियों के गोली से हुए दर्दनाक मौत की पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। मुख्यमंत्री और मंत्री को जनता की कोई चिंता नहीं है। रांची और हजारीबाग अपराधियों का अड्डा बन चुका है। अपराधी खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहे है। पुलिस मूकदर्शक बनी है। राज्य में कोई सुरक्षित नहीं है।व्यवसाई से लेकर उद्योगपति में डर समाया है। राज्य में मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...