हजारीबाग, अप्रैल 14 -- बरकट्ठा (हजारीबाग)प्रतिनिधि। बरकट्ठा में पथराव की घटना में थानाप्रभारी राजेश कुमार भोक्ता के बयान पर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है। इस मामले में 12 नामजद और 250 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। वैसे शोभायात्रा जुलूस पर हुए पथराव में करीब 10 लोग चोटिल हुए। चोटिल होने वालों में बरकट्ठा थाना के थानेदार समेत महिलाएं और पुरुष शामिल हैं। डीसी नैंसी सहाय ने लोगों से शांति बनाए रखने में मदद की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा है कि लोग किसी भी हाल में अफवाह पर ध्यान नहीं दें। वहीं एसपी ने कहा है कि इस मामले में एक बुजुर्ग की चोटिल होने की सूचना है। अभी तक स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा है कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इधर बरकट्ठा की झुरझुरी में...