हजारीबाग, मई 13 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। बरवां में सोमवार रात को बंद घर मे चोरी की घटना को अंजाम देकर नगद समेत लाखों रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। इधर एक पखवाड़े के भीतर चोरों ने छह घरों समेत एक दुकान में चोरी की घटना हुई। सोमवार की मध्य रात्रि पुन: पूनम देवी उर्फ रंजना देवी पति राजेश मंडल ग्राम बरवां निवासी के घर चोरी हुई है। इस संबध में पीड़िता ने थाना में शिकायत की है। इसमें उसने कहा है कि 12 मई को मैं अपने बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने गंगपाचो गई। जब मैं रात्रि करीब 1:30 बजे पुनः अपने घर वापस लौटी तो देखा कि मुख्य गेट का दरवाजा का ताला टूटा हुआ हैं। घर के अंदर जाने पर देखा कि सभी कमरे का दरवाजा टूटा हुआ और सामान बिखरा पड़ा हुआ है। बक्से में रखे दो मंगल सूत्र, कानबाली, चांदी के आभूषण जिसकी कीमत एक लाख रुपए से अधिक समेत पांच हजार ...