हजारीबाग, नवम्बर 22 -- चलकुशा, प्रतिनिधि। चलकुशा प्रखंड के ग्राम चटकरी में भूतपूर्व विधायक स्वर्गीय चितरंजन यादव की 16वीं पुण्यतिथि विधायक अमित कुमार यादव के नेतृत्व में मनाई गई। जिसका संचालन पूर्व उप प्रमुख दुर्गा यादव ने किया। इस दौरान कोडरमा सांसद सह केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्री अन्नपूर्णा देवी, राज्य सभा सांसद सह भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू, विधायक अमित कुमार यादव, हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद एवं अन्य लोगों ने स्वर्गीय चितरंजन यादव के प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि भूतपूर्व विधायक की सच्ची श्रद्धांजलि क्षेत्र में विकास कार्य कर के ही दिया जा सकता है। वहीं सांसद ने कहा कि बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के सकरेज में केंद्रीय विद्यालय का निर्माण किया जाएगा। इस दौरान बरकट्ठा...