हजारीबाग, मार्च 11 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के घंघरी में लाइन होटल के सामने जीटी रोड पर खड़ा कोयला लदा ट्रक में सरिया लदा दूसरी ट्रक बीआर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। वहीं खलासी को ग्रामीणों ने ट्रक में दबे खलासी को निकाला और उसे इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल भेज गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। यह हादसा सोमवार शाम सात बजे की है। बताया जाता है कि सड़क पर एक कोयला लदा ट्रक खड़ा था। धनबाद की ओर से आ रही एक सरिया लदा ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे ट्रक के चालक केबिन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में ट्रक चालक और खलासी उसमें फंस गया। ट्रक में लदा सरिया ट्रक के केबिन में घुस गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...