मिर्जापुर, फरवरी 28 -- मिर्जापुर, संवाददाता। देहात कोतवाली क्षेत्र के बरकछा के समीप हाइवे के नीचे शुक्रवार की सुबह जख्मी हालत में पड़ा एक सात वर्षीय दिव्यांग बालक मिला। आस-पास के लोगों ने जख्मी बालक को देख स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी बालक को मंडलीय अस्पताल में भर्ती करा दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह लगभग आठ बजे एक जख्मी हालत में दिव्यांग बालक पड़ा मिला। जो हाथ व पैर से दिव्यांग है। बालक के मुंह से गाज निकल रहा था। बालक के सिर में भी गंभीर चोट आई थी। हाइवे पर एक व्यक्ति पिकअप से पहुंचा और वाहन से बालक को बाहर निकालकर लगभग पंद्रह फीट नीचे फेंक दिया। उसके बाद वाहन लेकर भाग निकला। ग्रामीणों ने घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी बालक को मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उपचा...