संतकबीरनगर, जुलाई 4 -- मेंहदावल,संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान संवाद। मेंहदावल ब्लाक के बरईपुर गांव में बुधवार की शाम धान की रोपाई करते समय मां-बेटे के आकाशीय बिजली के चपेट में आने का मामला प्रकाश में आया है। घटना में दोनों झुलस गए। परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए सीएचसी मेंहदावल लाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। बरईपुर गांव निवासी डाली देवी अपने बेटे नरसिंह यादव के साथ बुधवार को सिवान में स्थित खेत में धान की रोपाई करने गए थे। शाम को लगभग 4 से 5 बजे के दौरान अचानक तेज गड़गडाहट के साथ बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से मां-बेटा आंशिक रूप से झुलस गए। इलाज के बाद घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...