बोकारो, जुलाई 11 -- पिछले तीन सप्ताह से लगातार तेज बारिश से कसमार प्रखंड अंतर्गत बरईकलां पंचायत के बरईखुर्द चांदनी चौक पर स्थित भागीरथ महतो का घर जलमग्न हो गया है। इससे घर में रखे चावल, गेंहू, आटा, आलू, प्याज, उड़द, स्कूली बच्चों की कॉपी किताब व अन्य कागजात सहित अन्य घरेलु सामान बर्बाद हो गया। पीड़ित परिवार ने बताया कि घर में बारिश का पानी घुटने भर जमा हो जाने से दो दिनों से चूल्हा तक नहीं जला। घर में पानी घुसने से घर की स्थिति पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गयी है। भुक्त भोगी भागीरथ ने बताया कि बुधवार की शाम से ही घर में पानी घुसना शुरू हो गया और रात भर में काफी जल जमाव हो गया। जिससे घर के अंदर रखा अनाज सहित सभी सामान पानी में डुबकर खराब हो गया। घर के सभी बेड रूम, किचेन रूप, स्टोर रूम, गोहाल की स्थित अस्त -व्यस्त हो गयी है। मवेशियों की स्थिति ...