कटिहार, नवम्बर 22 -- फलका, एक संवाददाता शुक्रवार को फलका थाना क्षेत्र के मोरसंडा गांव स्थित बरंडी नदी के कामलाघाट किनारे एक विशाल डॉल्फिन मछली तड़प रहा था। जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो नदी के किनारे देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस बीच तड़प रही डॉल्फिन की मौत हो गयी। डॉल्फिन की मौत को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने खेद प्रकट करते हुए मछली तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया है। बीते रात्रि बरंडी नदी में अज्ञात मछली तस्कर के द्वारा बरंडी नदी के जलकर में जहर गिरा कर भारी मात्रा में मछली मार लिया गया। यही कारण है कि मछली तस्कर के द्वारा नदी में हथियासुर जाल बिछाने और जहर देकर मछली मारने के तरकीब का डॉल्फिन शिकार हो गया। शुक्रवार की सुबह थाना क्षेत्र के मोरसंडा पंचायत के कमला घाट समीप नदी में एक डॉल्फिन मछली बहता हुआ जा रहा था...