कटिहार, अक्टूबर 25 -- फलका।एक संवाददाता शुक्रवार को लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर सीओ सौमी पौद्दार,थानाध्यक्ष रवि कुमार राय के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के करीब दो दर्जन छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सीओ ने बताया कि छठ पूजा के दौरान छठ व्रतीयों को किसी भी प्रकार का कठिनाई न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। छठ पूजा के दौरान जहां-जहां घाट पर ज्यादा पानी है वहां ब्रैकेटिंग किया जाएगा एवं सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी व्यवस्था रहेगी।बरंडी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने के कारण क्षेत्र के हसेली, बेलगचछी,बभनी लक्ष्मीपुर घाट दोनों तरफ,मारा घाट,बड़कीबाड़ी घाट पर श्रद्धालुओं को इस वर्ष छठ घाट नहीं बनाने की अपील किया जा रहा है।उन्होंने आगे बताया कि इन जगहों पर छठ घाट बनाना प्रतिबंध रहेगा।उक्त छठ घाट पर ज्यादा पानी होने के कारण श्रद्धालुओं को अपने...