मेरठ, जून 20 -- वेदव्यासपुरी में प्रथम भारतीय बुनकर (बया) पछी दिवस मनाया गया। आईपी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. यशवंत राय ने कार्यक्रम आरंभ किया। मुख्य अतिथि प्रो. हरजिंदर सिंह मेरठ कॉलेज रहे। उन्होंने कैनवास पर उतारी बया की तस्वीर को ओपन किया। कैनवास पर बया की तस्वीर को नेहा ने उतारा। वन अनुसंधान विभाग संजय वन के रेंजर विकिल कुमार भी मौजूद रहे। विद्यार्थियों व शिक्षकों ने खजूर पर बने 100 घोसलों के साथ बया की चहचाहट को सुना। उनकी संगठित बस्ती को देखा। प्रो. हरजिंदर सिंह ने बताया वर्तमान समय में बया के घोंसलों की संख्या तेजी से घटी है। केजीके पीजी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. प्रदीप कर्णवाल ने बताया बया का जीवन प्रेरणादायक है। कुछ विद्यार्थियों ने बया को पहली बार देखा और उत्साहित हुए। विकिल कुमार ने कहा कि रासायनिक कीटनाशक के अंधाधुं...