बांदा, दिसम्बर 3 -- बांदा। संवाददाता युवती को भगा ले जाने के मामले में पत्नी के साथ बयान देने आए युवक ने रेलवे स्टेशन पर जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। मृतक के चाचा ने जहर खिलाने का आरोप लगाया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देहात कोतवाली क्षेत्र के पचनेही गांव निवासी 30 वर्षीय संजय पुत्र संतोष ने मंगलवार की दोपहर जहर खा लिया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरो ने हालत देख उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पत्नी ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां उपचार होने से पहले उसने दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा सुदामा प्रसाद ने बताया कि संजय का एक साल पहले पड़ोसी से विवाद हो गया। विवाद के बाद संजय 26 अक्टूबर को उसकी बेटी को भगाकर ले गया। उस...