औरैया, जनवरी 9 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम टडवा बिकू में पंचायत कार्यों की जांच के दौरान बयान देने पर एक ग्रामीण पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने ग्राम प्रधान समेत कई लोगों पर फायरिंग, मारपीट, गाली-गलौज और लूट का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित सुशील कुमार दुबे निवासी टडवा बिकू ने तहरीर में बताया कि 8 जनवरी की दोपहर करीब दो बजे ग्राम पंचायत में कराए गए कार्यों की जांच एवं समीक्षा के लिए ब्लॉक अजीतमल के अधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कथित अनियमितताओं को लेकर अपना बयान दर्ज कराया। आरोप है कि इससे नाराज होकर ग्राम प्रधान कमल उर्फ सोनू यादव तथा ऋषि यादव, गुलाब सिंह, कल्याण सिंह, धीरज उर्फ भैयन और रामप्रकाश समेत अन्य लोग लाठी-डंडा, धारदार हथ...