बस्ती, नवम्बर 13 -- बस्ती, निज संवाददाता। कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में परसरामपुर थानाक्षेत्र के एक व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी बेटी के साथ बस्ती कचहरी में मुकदमे का बयान कराने आया था। 11 नवंबर को कचहरी में बेटी ने बाथरूम जाने के लिए कही। इस पर प्रार्थी अपने बेटी को पुरानी बिल्डिंग के पास बाथरूम के लिए ले गया। कुछ देर बाद देखा तो बेटी लापता हो गई थी। आरोप है कि विपक्षी कुलदीप, उनकी पत्नी अनीता, बलजीत, मनीष सिंह, हनुमान सिंह, गौरीशंकर, ललिता, मनोज ने उनकी पुत्री को गवाही नहीं करने और सुलह करने की नीयत से धमकाने के लिए अपहृत कर लिया। इन लोगों ने पहले ही धमकी दिया था कि सुलह नहीं करने पर परिणाम काफी खराब होगा। पुलिस ने उनके पुत्री को अपहृत करने के आरोप में आठ के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...