देवरिया, जून 1 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। महिला उत्पीड़न व भरण पोषण के मामले में बयान दर्ज कराने से नाराज ससुरालियों ने बहू की पिटाई कर दी। मामले में पीड़िता ने पति, सास- ससुर समेत पांच लोगों पर हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। केस दर्ज करने के साथ ही पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। तरकुलवा थाना क्षेत्र के ग्राम मुजहना घाट निवासी रमिता देवी पत्नी बबलू उर्फ हरेराम गुप्ता की शादी 15 वर्ष पूर्व हुई थी, दोनों से 14 वर्ष का बेटा हर्ष और 12 वर्ष की बेटी रानी है। शादी के कुछ साल तक सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन बाद में पति व ससुराल वाले रमिता को मारने-पीटने लगे। जिसके चलते उसने कोर्ट में महिला उत्पीड़न व भरण पोषण का वाद दाखिल किया है। आरोप है कि 28 मई 2025 को भरण-पोषण न्यायालय में तिथि निर्धारित थी, जिसमें रमिता ने हा...