संभल, मई 2 -- संभल के चन्दौसी स्थित परिवार न्यायालय में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति और उसके बेटों पर कोर्ट परिसर में ही हमला कर दिया गया। पीड़ित अमरपाल सिंह निवासी मोहल्ला बाजार पश्चिमी शाहबाद रोड बिलारी मुरादाबाद ने आरोप लगाया है कि वह अपने बेटों विवेक और शोभित के साथ बयान दर्ज कराने और इंस्टाग्राम चैट को सबूत के तौर पर दाखिल करने पहुंचे थे, तभी विपक्षी पक्ष ने उन पर हमला बोल दिया। मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अमरपाल सिंह दो वर्ष पुराने मुकदमा में अपने बयान दर्ज कराने के लिए गुरुवार को कोर्ट पहुंचे थे। इसी दौरान तिलक सिंह चाहर, दीक्षा चौधरी, दीपांशी चौधरी, नीरज देवी, नवनीत और अन्य 5-6 लोग वहां पहुंचे और कोर्ट परिसर में ही मारपीट शुरू कर दी। ...