हाथरस, अप्रैल 24 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। पुलिस ने यौन शोषण के मामले में पीडिता का एक सप्ताह पहले कोर्ट में बयान कराये। पुलिस की माने तो पीडिता ने बयानों पर कहा कि शिकायत करने पर प्राचार्य डराता था,धमकाता था। भविष्य खराब होने की धमकी देता है। बुधवार को एसपी ने पूरे मामले का खुलासा किया। प्राचार्य की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने मीडिया से पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। एसपी ने कहा कि विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुये साक्ष्यो के आधार पर यह तथ्य संज्ञान में आया कि बागला कालेज की पीडिताओं द्वारा अपने साथ किये गये यौन शोषण अश्लील हरकतो की शिकायत जब प्राचार्य महावीर सिंह छोंकर की गयी तो इनके द्वारा धमकाते हुये कहा गया कि तुम बेवजह कॉलेज की बदनामी कराना चाहती हो यदि तुमने शिकायत किया तो तुम्हारा कैरियर बर्बाद हो जायेगा । यह कहते हुये प्रा...