एटा, अगस्त 19 -- 18 दिन बाद भी सत्यवीर की मौत कैसे हुई इसका खुलासा नहीं हो पा रहा है। घरवालों के बयान दर्ज न कराने के कारण विवेचना आगे नहीं बढ़ पा रही है। अभी तक मामले में बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस ने तीन नोटिस भेज हैं। घरवालों ने बयान दर्ज कराना तो दूर किसी ने भी नोटिस भी नहीं लिया है। इसके चलते विवेचना अटक गई है। घरवालों को एक फिर से पुलिस नोटिस देकर बयान दर्ज कराने के लिए बुला सकती है। बता दें कि दो अगस्त को थाना निधौलीकलां के गांव चन्द्रभानपुर उर्फ नगला खरैटी निवासी सत्यवीर की मौत हुई थी। घरवालों ने आरोप लगाए थे कि पुलिस ने लड़की के अपहरण के मामले में पकड़ा था और टॉर्चर करने से युवक की मौत हो गई थी। हत्या करने के बाद शव को गांव के बाहर फेंककर भाग गए थे। शव लेकर घरवालें एसएसपी कार्यालय पहुंचे थे और काफी हंगामा किया था। इतना ही नहीं ...