फिरोजाबाद, अगस्त 17 -- जमीन बिक्री के नाम पर एक दंपति के साथ लाखों की ठगी कर ली। सौदा तय होने के बाद बयाना के रूप में धीरे-धीरे 26 लाख रुपये ले लिए। एक वर्ष पूर्ण होने पर खरीदारों ने बैनामा कराने के लिए कहा तो आरोपी कुछ महीने कहकर टालते रहे। कई माह गुजरने के बाद भी जब बैनामा नहीं कराया तो खरीदार ने जानकारी की तो पता चला कि जमीन का एक हिस्सा बिक चुका है। आरोपी अब न तो बयाना लौटा रहे हैं न ही जमीन को खरीदार के नाम कर रहे हैं। कोर्ट के आदेश पर इस मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है। शांतीनगर आसफाबाद निवासी पुष्पा देवी का कहना है कि 30 जनवरी 2022 को रेखा देवी एवं अनिल कुमार निवासी दयालबाग स्कूल के पीछे थाना न्यू आगरा एवं गोपालपुर थाना जलेसर ने अपनी बलीपुर तपस्या स्थित कृषि भूमि का सौदा 87.62 लाख रुपये में किया था। एक साल बाद बैनामा करने का आश्वासन द...