कानपुर, जनवरी 14 -- थाना क्षेत्र के वीरपुर नकसिया गांव निवासी एक युवक ने गांव के ही रहने वाले एक युवक पर प्लाट बयाना के रुपये वापस मांगने पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाकर बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया है। रूरा थाना क्षेत्र के वीरपुर नकसिया गांव के रहने वाले अनुज गौतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसने गांव के रहने वाले वीरेंद्र निषाद से एक प्लाट 15 लाख रुपये का तय किया था। इसमें उसने डेढ़ लाख रुपये बयाना के तौर पर दिए थे। मंगलवार को पीड़ित वीरेन्द्र के पास पहंुच कर कहा कि पैसे तैयार हो गए कल बैनामा करवा दो इस पर वीरेंद्र ने कहा कि कोई प्लाट हम तुमको नहीं देंगे। पीड़ित ने अपना बयाने के रुपये वापस मांगे। आरोप है कि उक्त युवक ने बयाना के रूपये हड़पने की नियत से बयाना की रकम देने से मना कर दिया। पीड़ित के साथ जातिसूचक गाली गलौज करने लगा इस ...