अयोध्या, मार्च 19 -- कुमारगंज, संवाददाता। रायबरेली नेशनल हाईवे स्थित गांव बरईपारा के मौर्य टी स्टॉल के पास दो गुटों में किसी बात को लेकर हुए बम हमले के मामले में घटना के चार दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। इस बीच पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। लेकिन कोई हल नहीं निकल सका। होली की रात करीब नौ बजे तेज धमाका होने से जहां स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई थी। वहीं दोनों गुटों में अफरा तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर आनंन- फानन में कुमारगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई जहां विवाद कर रहे दोनों गुटों में से एक बाइक छोड़कर सभी आरोपी भाग निकले। मौके पर पहुंची कुमारगंज पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर थाने उठा लाई। घटना को लेकर कुमारगंज पुलिस ने दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खगालना शुर...