नई दिल्ली, जून 22 -- यूके के बर्मिंघम से दिल्ली आ रहे एअर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इसे आनन-फानन में सऊदी अरब के रियाद में लैंड करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक AI114 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसके बाद विमान की इमर्जेंसी लैंडिंग करवाई गई और इसकी सुरक्षा जांच की गई। जांच में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई है। एअर इंडिया ने कहा कि रियाद से यात्रियों को दिल्ली लाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। एअर इंडिया ने कहा कि सभी यात्रियों के रुकने की व्यवस्था कर दी गई है। बता दें कि 12 जून के अहमदाबाद में विमान हादसे के बाद एअर इंडिया के विमानों की जांच बढ़ा दी गई है। इसके अलावा मध्य एशिया में एयर स्पेस प्रतिबंधों की वजह से भी विमान सेवाओं में देरी हो रही है। एअर इंडिया ने ऐसे हालात में विमानों की कमी की ...