गुड़गांव, मई 21 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम लघु सचिवालय में बुधवार एक संदिग्ध ई-मेल मिलने से हड़कप मच गया। ई-मेल में परिसर में बम होने की बात कही गई थी। प्रशासन ने स्थिति को बेहद संयम और तत्परता से संभालते हुए सुरक्षा एजेंसियों को तुरंत सक्रिय किया। बम निरोधक दस्ते, पुलिस और अन्य विशेषज्ञ टीमों द्वारा सचिवालय परिसर की गहन तलाशी ली गई। कई घंटे चली इस व्यापक जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि यह महज एक अफवाह थी ,परिसर में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं पाई गई। हालांकि, सावधानी के तौर पर दोपहर दो बजे सचिवालय भवन को अस्थायी रूप से खाली कराया गया और पूरे भवन की बम स्क्वाड ने स्कैनिंग की। उपायुक्त अजय कुमार ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्राप्त ईमेल में जताई गई बम की आशंका झूठी और निराधार साबित हुई है। यह एक अफवाह थी, लेकिन हम किसी भी स्थिति को...