चंदौली, दिसम्बर 22 -- चहनिया(चंदौली), हिंदुस्तान संवाद बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज में बीते रविवार की रात बदमाशों ने एक मकान के पीछे बम विस्फोट करा दिया। जिससे मकान के पिछले हिस्से की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई। बम विस्फोट होते ही मकान में सो रहे किन्नर बाहर भाग निकले और वह अफरातफरी मच गई। वहीं पीछे वाले कमरे में सो रहे तीन किन्नरों को हल्की चोटे आई है। घटना का बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी है। मामला पैसे के लेन देन का विवाद बताया जा रहा है। मोहरगंज में खुशबू किन्नर अपने एक दर्जन साथियों के साथ खुद के मकान में रहती है। बताया जा रहा है कि खुशबू ने किसी को लाखों रुपए उधार दिए थे। उसी को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद को लेकर आरोपियों ने रविवार की रात चहनिया धानापुर मार्ग पर मोहरगंज बाजार में बने मकान के पीछे सड़क से तार बिछा...