हजारीबाग, जनवरी 15 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि हजारीबाग के बड़ा बाजार टीओपी थाना क्षेत्र के हबीबी नगर खिरगांव में 14 जनवरी 2026 को हुए भीषण बम विस्फोट पर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी है। उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग रेज के डीआईजी अंजनी कुमार झा ने बताया कि इस धमाके में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जिनमें मोहम्मद सद्दाम, उनकी पत्नी नन्ही परवीन और एक अन्य महिला रशीदा खातून शामिल हैं। धमाका तब हुआ जब वे अपने घर के पास एक खाली प्लॉट में झाड़ियों की सफाई कर रहे थे। शुरुआत में इसे गैस सिलेंडर का विस्फोट माना गया था, लेकिन जांच में इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हजारीबाग पुलिस के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि विस्फोट जमीन में दबे किसी पुराने विस्फोटक के कारण हुआ या कोई नया बम था। घटनास्थल पर एफएसएल और बम निरोधक दस्ते की टीमों को मौके...